उत्तराखंड बागेश्वर 26 अप्रैल। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की दुखद मृत्यु का समाचार सामने आया है। उत्तराखंड में बागेश्वर के जिला अस्पताल में चंदन राम दास ने आज दोपहर अंतिम सांस ली।
सूत्रों के मुताबिक चंदन रामदास पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे जिनको बागेश्वर जिला अस्पताल में आईसीयू में रखा गया था। चंदन राम दास चार बार विधायक रह चुके थे। उनका राजनीतिक कैरियर सन 1980 से प्रारंभ हुआ था।
चंदन रामदास धामी सरकार में परिवहन मंत्री समेत अन्य विभागों को भी संभाल रहे थे। उनकी मृत्यु के समाचार से भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर फैल गई है।
उत्तराखंड शासन सचिव विनोद कुमार सुमन ने सभी विभागों को आदेश दिए हैं कि प्रदेश में अगले 3 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया जाए। साथ ही सभी विभागों पर लगे राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाए ।इसके अलावा 1 दिन के लिए 26 अप्रैल को राज्य के सभी बैंक, कार्यालय, कोषागार आदि कार्यालय अवकाश पर रहेंगे।