ऋषिकेश ,25 अप्रैल ।भगवान अध्य गुरु शंकराचार्य जयंती महोत्सव के दौरान शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम समाधी संस्थान द्वारा नगर में बैंड बाजों के साथ धूमधाम से आदि गुरु शंकराचार्य की शोभायात्रा निकाली। जिसका नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
मंगलवार को शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम समाधि संस्थान द्वारा त्रिवेणी घाट पर पूजा अर्चना करने के उपरांत आदि गुरु शंकराचार्य की बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा मायाकुंड स्थित दंडी बाडा जनार्दन आश्रम के संस्थापक केशव स्वरूप ब्रह्मचारी के संचालन में निकाली गई। शोभा यात्रा के प्रारंभ होने से पहले त्रिवेणी घाट पर पूजा अर्चना की गई जिसके बाद शोभा यात्रा का शुभारंभ त्रिवेणी घाट से हुआ जिसके बाद शोभा यात्रा मुखर्जी मार्ग, लक्ष्मण झूला मार्ग से क्षेत्र बाजार, पुराना टिहरी अड्डे से होती हुई मायाकुंड स्थित जनार्दन आश्रम में जाकर समाप्त हुई, जिसका नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत भी किया ।
इस दौरान, ब्रह्मचारी विजय स्वरूप, संदीप शास्त्री, महामंडलेश्वर स्वामी दया रामदास, महंत रवि शास्त्री, स्वामी अखंडानंद, स्वामी आनंद सरस्वती महाराज, लुधियाना धर्म संघ अध्यक्ष स्वामी आनंद गिरी महाराज, स्वामी शिवानंद गिरि महाराज, महाराज साध्वी आत्म चेतना दीदी जी महाराज , भरत मंदिर के हर्षवर्धन शर्मा वरुण वत्सल शर्मा,पंकज शर्मा , संजय शास्त्री, मंहत जगदीश ,विवेक गोस्वामी, मदन मोहन शर्मा, जनार्दन कैरवान, रूपेश गुप्ता, राजपाल सिंह ठाकुर, शैलेंद्र मिश्रा ,प्रदीप कोहली, दंडी स्वामी विज्ञानानंद तीर्थ,हरीश आनंद, माधुरी गुप्ता, हरीश धींगरा, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।