ऋषिकेश, 24 अप्रैल ।श्री साधना मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट ब्रह्मपुरी ऋषिकेश में सोनीपत हरियाणा से आये मुस्लिम परिवार के मुखियाओं ने संस्था के अध्यक्ष महंत सुरेशदास महाराज के सानिध्य में माँ गंगा के पावन तट पर महंत महामंडलेश्वर हरिदास महाराज की अध्यक्षता में अभयनाथ योगी से दीक्षा लेकर पंचगव्य द्वारा सनातन वैदिक पद्धति से शुद्धोधक स्नान के साथ संकल्प करवा कर पवित्रीकरण करवाते हुए प्रायश्चित हवन के साथ सनातन धर्म में घर वापसी की।
इस अवसर पर हिमालय परिवार युववाहिनी के संयोजक रविराज , हिमालय परिवार युवाहिनी जिला इकाई टिहरी के युवा अध्यक्ष दीपकदास योगी, आरोग्यधाम सिद्धक पीठ के संस्थापक सुखिआनंद बाबा , स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दिव्यांशु नेगी , सुरेंद्र , मनोहर लाल काद्द्यान, चक्रपाणि दास , मुकेश नाथ , हेमंत जी , गजानंद महाराज आदि उपस्थित रहे ।