ऋषिकेश, ०4 अगस्त । नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वृद्ध आश्रम में वस्त्र वितरित किए गये।जिन्हें पाकर आश्रम में रह रहे वृद्वों की आखें खुशी से छलक उठी।
नरेंद्र नगर में स्थित आशा किरण सेवा आश्रम में रह रहे 12 वृद्ध, गरीब, असहाय, लोगों संस्था की और से को दो–दो जोड़ी कपड़े वितरित किए गये। ट्रस्ट की संचालिका नीरजा गोयल ने बताया कि इस जगह पर रहने वाले वृद्धों मैं कुछ के हाथ पैरों में प्रॉब्लम है, कुछ दिमागी हालत से परेशान हैं।जबकि कुछ को उनके बच्चों ने छोड़ दिया है।उन्होंने बताया ट्रस्ट समय-समय पर असहाय, जरूरतमंद लोगों की यथासंभव सेवा करने का प्रयास करता रहा है।उन्होंने जानकारी दी कि प्राधिकरण की सदस्य उषा कली के अवगत कराने पर ट्रस्ट द्वारा वृद्ध लोगों की हेल्प की गई है इस अवसर पर देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की सह संस्थापक नूपुर गोयल, आश्रम के संस्थापक सतनाम सिंह, पूनम,भरत भंडारी, उषा, रामपाल, बलदेव, बीना नागर,शीतल देवी, सुंदरी आदि उपस्थित थे ।