ऋषिकेश, 4 अगस्त । इनरव्हील क्लब ऋषिकेश और रोटरी दीवास क्लब के संयुक्त तत्वधान से ” ब्रेस्ट फीडिंग दिवस ” मनाया गया, जिसमें स्तनपान की क्या महत्वपूर्ण भूमिका है, बच्चे व मां के विकास के लिए इसकी संक्षिप्त में जानकारी डॉक्टर ऋतू प्रसाद ने दी गयी।
उन्होंने बताया की नवजात शिशु को जन्म के पहले छ महीने सिर्फ माँ का दूध ही सबसे पाउष्टिक और संतुलित आहार हैँ जोकि बच्चे को बीमारियों से भी बचाती हैँ ओर उसमें प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा कर माँ को ब्रैस्ट ओवरियन कैंसर को भी कम करती हैँ,
अंग दान महा दान के अन्तर्गत डॉ हरिओम प्रसाद ने एक टॉक रखी , जिसमे उन्होंने अंगदान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि मरने के बाद अगर हम अपने अंग किसी ज़रूरत मंद को दान करे तो इससे अच्छी मानवसेवा कोई नहीं है ,यह शारीर मरनेके बाद मिट्टी में ही मिल जाएगा मगर हमारे छोटी सी कोशिश से किसी ज़रूरतमंद की सहायता होगी। इसलिए हम सभी को यह करना होगा कि हम मानवता की सेवा में अपना सहयोग देगें ।
कार्यक्रम में उपस्थित रोटरी दिवास की प्रेजिडेंट रेखा गर्ग ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सब यंग जनरेशन वर्किंग मदर्स को स्तनपान कराने पर जोर दिया। इनर व्हील क्लब अध्यक्षा सीमा अग्रवाल ने कहा अंगदान एक मानवता के लिए अहम कदम हैँ हम सबको इसके लिए आगे आना चाइये। असिस्टेंट गवर्नर रोटरी क्लब नितिन गुप्ता ने बताया की साल में चार बार एक स्वस्थ इंसान आराम से ब्लड डोनेट कर सकता हैँ ,और करना भी चाहिये।
इस अवसर पर क्लब की तनु जैन,पूनम वर्मा, राजीव गर्ग,संगीता ,नीरा ,शेफाली,ऋतू असूजा,नूतन,आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की।