ऋषिकेश, 24 जुलाई । आईडीपीएल समाप्त होने के बाद अवैध रूप से कब्जा जमा कर रहे रहे, लोगों के भवनों को प्रशासन द्वारा खाली करवाकर ध्वस्तीकरण की कि गई कार्रवाई के बाद आईडीपीएल बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा दिए जा रहे, धरने पर मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता हरीश रावत उन्हें अपना समर्थन देने पहुंचे।
सोमवार को हरीश रावत ने धरने ने पर उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि आईडीपीएल को जिस स्थिति में बंद किए जाने की घोषणा की गई उस समय हमारे पास इतनी व्यवस्था नहीं थी ,कि इसका रिवाइवल किया जाए ।उस समय यहां रह रहे लोगों को हटाए जाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया था ,अब व्यवस्था बदल गई है। उन्होंने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक इस संबंध में बातचीत की है और उन से निवेदन किया था कि इन्हें उजाडा ना जाए, लेकिन उन्होंने इस संबंध में ढुलमुल नीति अपनाई, वह अब भी समझ नहीं रहे हैं कि सरकार यहां ऐसी क्या चीज बना रही है।कि जिसके लिए इतना बड़ा भूखंड चाहिए, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यहां पर क्या करने जा रही है जिसके चलते यहां के लोगों को उजाड़ा जा रहा है। प्रशासन भी पूरी तरह से दबाव मे है। कांग्रेस भी एक राजनीतिक दल है जोकि आईडीपीएल से हटाए जा रहे हैं, लोगों के पक्ष में खड़ी है। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि अब आपके भवनों पर बुलडोजर चलाया जाएगा तो आप द्वारा किए जा रहे, आंदोलन के साथ वह भी खड़े रहेंगे। अंत में प्रशासन को कोई समाधान तो निकालना ही चाहिए।हरीश रावत ने कहा कि कि इस आंदोलन में कांग्रेस के विधायकों को भी जोड़ें, और उनके निशुल्क में आंदोलन करें। जिसे तेज किए जाने के लिए अलग-अलग ग्रुप बनाकर छापेमारी करें।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश के शहरी विकास मंत्री पर आईडीपीएल के भवनों में अवैध रूप से रह रहे लोगों को उजाड़े जाने का ठीकरा फोड़ते हुए उनके विरूद्ध अपनाआंदोलन तेज किए जाने की अपील की, जिन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि सभी लोग सोशल मीडिया पर शहरी विकास मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध प्रचार-प्रसार भी तेज करें।
इस दौरान हरीश रावत के साथ राजपाल खरोला, जयेंद्र रमोला, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल , विजयपाल रावत, एच एन सिंह, संघर्ष समिति के सुनील कुटेहलिया ,सहित अन्य लोगों की उपस्थिति थे।