ऋषिकेश, 24 जुलाई ।उत्तराखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने एम्स में पहुंचकर चमोली करंट दुर्घटना के घायलों का हालचाल जाना, जिन्होंने केंद्रीय और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को एम्स में राज्य के सीमावर्ती जिलों से आने वाले मरीजों के उपचार के लिए अलग से काउंटर खोले जाने की मांग की।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल सोमवार की सुबह एम्स पहुंचे और उन्होंने चमोली में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में फैले करंट के कारण घायल होने पर एम्स में उपचार करवा रहे दो मरीजों का हालचाल जाना जिसके बाद एम्स की व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत कर सीमांत क्षेत्र के पर्वतीय जिलों के मरीजों के लिए अलग से काउंटर खोले जाने की मांग की उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्रों के लोगों को एम्स का जल्द लाभ मिल रहा है ,जबकि पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले मरीज काफी परेशान हो रहे हैं ,जोकि बहुत ही गरीब स्थिति में यहां उपचार करवाने आते हैं परसों उन्हें सुविधा न मिलने के कारण वह उपचार करवाए ही यहां से जा रहे हैं जो कि उत्तराखंड के लिए दुर्भाग्य की बात है उन्होंने इस संबंध में स्थानीय एम्स के प्रशासन से भी बातचीत की है कि वह इस समस्या का जल्द निराकरण करें।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, दीपक धमीजा, राजेंद्र तडियाल, कविता शाह, मनोज ध्यानी, पारुल कोल्हान, दिनेश सजवाण, जितेंद्र अग्रवाल सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।