ऋषिकेश 06 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महा जन संपर्क अभियान के तहत आज गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल, पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक एवं डॉ. कल्पना सैनी राज्य सभा सांसद, निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकैडमी, खैरी कलां, ऋषिकेश पहुंचे।
वहां उन्होंने संस्था के सचिव संत जोध सिंह महाराज से भेंट की । उनके आगमन पर निर्मल आश्रम द्वारा संचालित संस्थाओं के सेवादारों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया । जहां उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यों के लेखें झोखें को प्रस्तुत करती पुस्तिका देते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
इस अवसर पर स. बिक्रमजीत सिंह, प्रबंधक निर्मल आश्रम अस्पताल ने माननीय अतिथियों को निर्मल आश्रम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सेवाओं से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि निर्मल आश्रम द्वारा मुख्य शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। खैरी कलां स्थित एन. जी. ऐ. स्कूल जोकि सी.बी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त है में 1093 विद्यार्थिओं को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है । इसी प्रकार करनाल में भी 3 स्कूल चलाये जा रहे हैं, जहाँ लगभग 3000 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं ।
एन. जी. ऐ. की मुख्य अध्यापिका अमृतपाल डंग ने बताया कि स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर चुके विद्यार्थिओं ने शिक्षा एवं कला एवं खेल में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं। एन. जी. ऐ के प्रिंसिपल डॉ. सुनीता शर्मा ने बताया के संस्था द्वारा ऋषिकेश में एक और स्कूल एन. डी. एस. भी चलाया जा रहा है जहाँ लगभग 2500 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसी प्रकार निर्मल आश्रम नेत्र संस्थान के जनरल मैनजेर अजय शर्मा ने बताया के गत वर्ष में संस्थान ने लगभग 13000 मुफ्त सर्जरी की हैं।
संत जोध सिंह महराज ने सभी अतिथियों को सिरोपा भेंट किया एवं प्रसाद वितरित किया । महाराज जी द्वारा निर्मल आश्रम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न संस्थाओं का साहित्य भी उपस्थित अतिथियों को भेट किया गया ।नितिन पटेल एवं रमेश पोखरियाल निशंक ने एन. जी. ऐ. स्कूल का दौरा भी किया एवं निर्मल आश्रम द्वारा की जा रही निस्वार्थ मानव सेवाओं की बहुत सराहना की। उन्होंने संत जोध सिंह महाराज का भी धन्यवाद किया एवं वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा गत 9 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाशित पुस्तिका भी भेंट की ।
इस अवसर पर भगवान सिंह पोखरियाल ब्लाक प्रमुख डोईवाला, रविंदर राणा जिला अध्यक्ष भा. ज. पा. राजिंदर महामंत्री भा.ज.पा., दिनेश पायल मंडल अध्यक्ष, रमन रांगर, संजीव चौहान, कविता शाह, चन्द्रमोहन पोखरियाल एवं सोनी रावत आदि उपस्थित थे ।निर्मल आश्रम की ओर से स. बिक्रमजीत सिंह, अजय शर्मा, स. बलविंदर सिंह, स. हरमनप्रीत सिंह, अमृतपाल डंग, डॉ. सुनीता शर्मा, स. निर्मल सिंह, स. कुलदीप सिंह, स. गुरदीप सिंह, स. दविंदर सिंह भट्ट, दिनेश शर्मा, स. मंजीत सिंह, स. हरविंदर सिंह, विनोद बिजल्वान, स. गुरजिंदर सिंह, ब्रिजेश कुमार, दीपक रायल, खेम सिंह एवं सुरेंदर गौड़ (बॉबी) आदि उपस्थित थे ।