ऋषिकेश 06 जुलाई ।आईडीपीएल पुलिस चौकी अंतर्गत दुर्गा मंदिर मालवीय नगर रेलवे ट्रैक पर बुधवार की देर रात आईडीपीएल निवासी एक युवक ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि बुधवार की देर रात को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक द्वारा मालवीय नगर दुर्गा मंदिर के निकट रेलवे ट्रैक पर एक युवक ट्रेन से टकरा गया है, और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई है। जिसकी सूचना पर पहुंची, पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि रात करीब 10:30 बजे आईडीपीएल कॉलोनी निवासी भूपेंद्र बिष्ट 35 वर्ष अपने घर से निकलकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा था ,जहां वह अचानक ट्रेन टकरा गया और जिससे उसके सिर पर चोट लगी, और उसकी उसकी मौके पर मौत हो गई ।
जिस के शव को पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवा दिया है ,बताया जा रहा है कि मृतक भूपेंदर प्राइवेट नौकरी करता है ।जिसकी पत्नी और दो बच्चे भी है ,पुलिस ने बताया कि भूपेंद्र द्वारा प्रथम दृष्टया आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है ।लेकिन वह घटना के बाद मामले की जांच कर रही है