ऋषिकेश, 05 जुलाई ।राज्य आंदोलनकारी एवं चिन्हीकरण आंदोलन मंच आगामी 10 जुलाई को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा ।यह निर्णय न्याय पंचायत रानीपोखरी के तत्वाधान में पंचायत भवन भोगपुर में कामेश रावत की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत मे लिया गया, जिसमें 10 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम पर सैद्धांतिक सहमति जताई गई,
बैठक मैं सर्वसम्मति से प्रदेश हित एवं राज्य के जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर एकजुट होकर लड़ने पर सहमति जताई गई जिसमें राज्य आंदोलनकारियों एवं चिन्हि करण आंदोलनकारियों को राज्याधीन सरकारी सेवाओं में 10% क्षेतिज आरक्षण लागू करने के साथ आंदोलन कारियों पेंशन वृद्धि एवम् चिन्हीकरण आंदोलनकारियों की सूची शीघ्र जारी की जाये, आंदोलनकारी लम्बित मांगो को मनवाने के लिए मुख्यमंत्री आवास का घिराव के लिए संयुक्त आंदोलनकारी एवं चेन्नई करण आंदोलनकारी मंच देहरादून को न्याय पंचायत रानीपोखरी आंदोलनकारी मंच ने बैठक के माध्यम से अपना समर्थन दिया है,
बैठक में कामेश रावत, पूर्व प्रधान पुष्पराज बहुगुणा, पूर्व प्रधान पूर्णानंद तिवाडी ,भोगपुर के प्रधान संजीव नेगी, जगदीश सिंह, सुमेरचंद, भगवान सिंह चौहान, नरेश पुंडीर, रुपेन्द्र चौहान, राजेंद्र तोमर, राजीव जोशी,बिजेंदर बिष्ट, प्रेम सिंह, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, आदि उपस्थित थे।