ऋषिकेश 12 फरवरी। तीन दिन पूर्व हुई कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अतर्गत में एक चोरी की घटना में शामिल तीन चोरों को चोरी किए गए माल और चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि 09 फरवरी को इन्द्रजीत सिंह पुत्र पवित्र सिंह, निवासी 06 प्रगति विहार, ऋषिकेश देहरादून द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरो द्वारा वाहन संख्या यू0के0- 07-सीए-5076 से टापस कैचप की पेटियाँ एंव अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
जिसके लिए कोतवाली ऋषिकेश में एक पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा दिनांक 11-02-2025 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 1-शाहरूख पुत्र ताहिर निवासी ग्राव पटनी थाना चिलकाना,जिला सहारनपुर उ0प्र0,हाल पता ग्राम/कस्बा भगवानपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, उम्र-22 वर्ष । 2-रउफ पुत्र तालिब निवासी ग्राव पटनी उपरोक्त उम्र- 32 वर्ष 3-शाहरूख पुत्र ताहिर निवासी ग्राम पटनी उपरोक्त उम्र- 33 वर्ष को आईडीपीएल क्षेत्र से घटना में चोरी किये गये माल 1-12 पेटी(573 पैकेट, प्रत्येक 100ग्राम)टॉप्स कॉर्न स्टार्च, 2- 03 पेटी(86 पैकेट प्रत्येक 200ग्राम) टॉप्स इन्सटेंट मिक्स(गुलाब जामुन), 3- 02 डिब्बे मिक्सड फ्रुट जैम प्रत्येक 05 कि0ग्रा0, 4- घटना में प्रयुक्त वाहन बुलेरो पिकअप लोडर गाडी युके16सीए-1305 के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में तीनों के द्वारा बताया गया कि वे तीनों नशे के आदि है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिये उनके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अजांम दिया गया था, घटना में चोरी किये गये माल को ले जाने के लिये अभियुक्तों द्वारा बुलेरो पिकअप लोडर वाहन का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें अभियुक्त शाहरूख ड्राइवरी का काम करता था। तीनो अभियुक्तों घटना में चोरी किये गये माल को बेचने की फिराक में ले जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस द्वारा उन्हें चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।