ऋषिकेश ,17 जून। ऋषिकेश एम्स में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर के भाई का शव एसडीआरएफ की टीम ने दूसरे दिन गंगा जी से बरामद कर लिया है।
एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि रविवार को
पशुलोक बैराज आस्था पथ पर बैराज में नहाने के दौरान एक युवक डूबने की सूचना मिलने पर
एस डी आर एफ की डीप ड्राइविंग टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था, जिसका नाम प्रतीक शर्मा उम्र -18 वर्ष
लखनॉर सहारनपुर उत्तरप्रदेश बताया गया था,जिसकी बहन एम्स में नर्सिंग ऑफिसर है, जिसकी सूचना पर उसके परिजन भी मौके पर, पहुंच गए हैं। सजवाण ने बताया कि प्रतीक की खोज में एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था।जिसका शव सोमवार की सुबह
डीप डाइवर किशोर कुमार ने 15 से 20 फीट गहराई में जाकर बरामद पुलिस को सुपर्द कर एम्स भेज दिया गया है, वही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।