शराब की दुकान का विरोध करने वाले 50 से अधिक लोगों के विरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित करने पर दून पुलिस ने किया मुकद्दमा दर्ज -राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चो तथा एम्स आने जाने वाले मरीजों को करना पडा था परेशानियों का सामना -पुलिस के समझाने के बावजूद भी ढाई घंटे तक बाधित रखा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन
UK जनादेश
May 1, 2024
1 min read
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to email a link to a friend (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Skype (Opens in new window)
ऋषिकेश,01मई । मंगलवार को ऋषिकेश हरिद्वार बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुली गुमानी वला में शराब की दुकान का विरोध करते हुए स्थानीय लोगों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरूध किए जाने के आरोप में 50 से अधिक लोगों के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोतवाली ऋषिकेश में सूचना प्राप्त हुई की कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा गुमानीवाला क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में गुमानीवाला मुख्य सड़क मार्ग को अवरूद्ध किया जा रहा है।
उक्त सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश से प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट कोतवाली ऋषिकेश पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, तो देखा कि कुछ स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा गुमानीवाला में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने को लेकर विरोध करते हुए मुख्य मार्ग को अवरूद्ध किया गया था, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्कूली वाहनों तथा एम्स जाने वाले मरीजों की एम्बुलेंस का आवागमन बाधित हो गया तथा स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ एम्स जाने वाले मरीजों को भी अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना करना पडा। मौके पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों को समझाने का काफी प्रयास किया गया, परन्तु वह लोग नहीं माने तथा उनके द्वारा लगभग ढाई घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित किया गया।
जिस पर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने वाले व्यक्तियों की पहचान करते हुए वीरेंद्र रमोला, राजेंद्र गैरोला, विकास सेमवाल, उषा चौहान, निर्मला उनियाल सहित 50 से अधिक व्यक्तियों के विरूद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने पर धारा 341 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।