ऋषिकेश ,10 अप्रैलउत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी जनसभा के रूप में ऋषिकेश स्थित आईडी पीएल की मैदान में गुरुवार को आयोजित विजय संकल्प रैली की तैयारी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ स्थलीय निरीक्षण किया ,वहीं पुलिस ने विजय संकल्प रैली की सुरक्षा तैयारी को लेकर लगभग 1000 पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी के प्रति निर्देशित भी किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर उतरने से लेकर जनसभा स्थल तक पूरे अमले के साथ रिहर्सल भी की।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकर्ताओं के साथ कुछ देर बैठकर फीडबैक भी लिया और विचार विमर्श भी किया l इस अवसर पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल लोकसभा चुनाव प्रभारी कुलदीप कुमार ,जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, विधान विधानसभा प्रभारी करण बोहरा, सतीश सिंह, दिनेश सती, मनोज ध्यानी, कपिल गुप्ता,संदीप गुप्ता,कविता शाह, सुमित पंवार, दिनेश पयाल,,सुरेंद्र सुमन, हिमांशु सनातनी तथा बहुत संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेl