ऋषिकेश,04 अप्रैल । पारिवारिक क्लेश के चलते एक युवक ने अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है।
गुरुवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित भैरव मंदिर कॉलोनी से सूचना प्राप्त हुई की एक युवक द्वारा पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि वरुण पुत्र जोगिंदर सिंह 18 वर्ष निवासी को उसके छोटे भाई द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर पंखे से उतर कर नीचे रखा हुआ था।
जिसे राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जहां उसके भाई आदित्य और ताऊ के लड़के यशपाल सिंह ने बताया कि मृतक वरुण मोटर मैकेनिक का कार्य करता था अक्सर वह घर में झगड़ा करने पर उसे उतारू रहता था, इसी बात को लेकर आज सुबह भी घर में विवाद हुआ इसके बाद सभी अपने-अपने काम पर चले गए और वरुण घर में अकेला था जिसने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जिसे उसके छोटे भाई ने उसे समय देखा जब वह घर पर गया तो घर के अंदर से कुंडी लगी थी जिसे हिलाने पर दरवाजा खुल गया और उसने देखा कि उसका भाई पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एप्स भेज दिया है तथा मामले की जांच कर रही है।