ऋषिकेश,27 मार्च । थाना मुनि की रेती पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को जंगलात पुलिया से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 13 ग्राम स्मैक, जिसकी कीमत 13 लाख 90000 रुपए बताई गई है के साथ एक इलैक्ट्रानिक तराजू, एक मोबाइल फोन भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। थाना मुनि की रेती प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार जनपद को नशा मुक्त करने हेतु जनपद टिहरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
इसके पश्चात गठित टीम ने आरोपी विशाल पुत्र लक्ष्मण राजभर निवासी- म0न0 428 चन्द्रेश्वर नगर चन्द्रभागा थाना ऋषिकेश उम्र 20 वर्ष को जंगलात पुलिया से गिरफ्तार किया । विशाल के कब्जे से कुल 13 ग्राम स्मैक, एक इलैक्ट्रानिक तराजू, एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। विशाल के विरूद्व धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
विशाल ने पूछताछ में बताया कि उसे शान्ति पत्नी गुरुचरण निवासी- चन्द्रेश्वर नगर चन्द्रभागा ऋषिकेश जनपद देहरादून ने स्मैक बेचने को दी थी। पकड़ी गई स्मैक कीमत लगभग 3,90,000/-रूपये बताई गई है।