लखनऊ ऋषिकेश 27 अप्रैल। इंटरनेशनल सनातन धर्म एंड एस्ट्रोलॉजीकल समिट 2023 में गुरुजी गौतम ऋषि को अवध ज्योतिष विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।
लखनऊ के भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के कला मंडपम सभागार में अंतराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्तरराष्ट्रीय भविष्यवक्ता ज्योतिष रत्न गुरुजी गौतम ऋषि को अवध ज्योतिष विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मंच पर ‘महर्षि पराशर विश्व विद्यापीठ लखनऊ ने गुरु गौतम ऋषि को गोल्ड मेडल से अलंकृत किया गया। गुरु गौतम को 12 वर्ष से नियमित रूप से देश विदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को अपनी हस्तरेखा व वास्तु ज्ञान के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निदान करने, उन्हें जीवन का मार्गदर्शन देने के लिए सम्मानित किया गया।
इंटरनेशनल सनातन धर्म एंड एस्ट्रोलॉजीकल समिट में देश विदेश से लगभग 450 ज्योतिषों ने भाग लिया। पूर्व राज्यमंत्री व अधिवक्ता दिलीप राजपाल, पंडित केए दुवे पद्मेश, ज्योतिष इंदु प्रकाश मिश्र, ज्योतिष कौशल्या मौर्या और आयोजक राष्ट्रीय ज्योतिष एवं रुद्राक्ष अनुसंधान संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य पंकज त्रिवेदी ने गुरुजी गौतम ऋषि के ज्योतिष क्षेत्र, समाज व राष्ट्र हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।