ऋषिकेश,30अक्टूबर। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर के मनसा देवी क्षेत्र में एक विवाहिता कमरे के अंदर पंखे से लटकी हालत में मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पाकर तहसीलदार चमन सिंह ने शव का निरीक्षण किया।
श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मनसा देवी निवासी श्याम गोस्वामी की पत्नी उषा (32 वर्ष)जिसका वर्ष 2016 में विवाह हुआ था।अपने कमरे के भीतर पंखे से लटकी हालत में मिली। पुलिस के अनुसार घटना से पूर्व पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद पति श्याम गोस्वामी अपने तीन बच्चों को लेकर घर की छत पर चला गया। एक बच्चा जब नीचे आया तो दरवाजा बंद था। परिवार वालों ने दरवाजा खोला, पंखे से लटकी उषा को नीचे उतारा। जिसे ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।