बुधवार को अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के देहरादून रोड स्तिथ कार्यालय में महासभा के संस्थापक अध्यक्ष ड़ॉ राजे नेगी ने राजस्थान से लौटे ऋषिकेश ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान विजेता खिलाड़ियों को फूलमाला एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।भारतीय जूनियर फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान एवं कोच अभिषेक रांगड़ ने बताया कि राजस्थान के सेक्टर 9 प्रतापनगर में यूथ गेम्स डेवलपमेंट फ़ीडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 8 वीं राष्टीय प्रतियोगिता में श्यामपुर क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी शौर्य मोहन पैन्यूली एवं आदित्य नेगी को टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक, अक्षित सेमवाल एवं रुद्र सेमवाल ने टेबल टेनिस में रजत पदक अर्जित किया, इसके साथ ही ताई कमांडो प्रतियोगिता में अंश रमोला ने स्वर्ण पदक अर्जित कर तीर्थनगरी का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर कोच अभिषेक ने बताया कि वाई जी डी एफ आई से अब उत्तराखंड में भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किये जाने की संस्तुति मिल गयी है जिसके द्वारा अब ऋषिकेश मे भी सभी प्रकार की राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आसानी से किया जा सकेगा।
इस मौके पर योगाचार्य आराधना रांगड़,नरेंद्र मोहन पैन्यूली,आनंद नेगी रितिका पैन्यूली मनोज नेगी रितिका भंडारी उपस्थित थे।