ऋषिकेश, 22 जुलाई । लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला गैस सिलेंडर का रेगुलेटर फटने से बुरी तरह झुलस गई, जिसे राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया।
राजकीय चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में मोहनचट्टी निवासी राहुल रयाल की 36 वर्षीय गर्भवती पत्नी संजी गुड़िया उस समय गैस के सिलेंडर से झुलस गई, जब वह शनिवार की सुबह अपने घर पर नाश्ता बना रही थी। कि उसने गैस के सिलेंडर का रेगुलेटर खोला वैसे ही वह फट गया ,जिससे निकली गैस के साथ आग में वह बुरी तरह झुलस गई जिसे उपचार के लिए उसके पति राहुल रयाल द्वारा ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।