ससुर की मौत के मामले में पुलिस ने बहू को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश, 25 मई। विगत 27 मई की सुबह ससुर और पुत्र वधू के बीच हुए विवाद के बाद ससुर की हुई मौत के मामले में पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले में अपर गंगा नगर निवासी अजय कुमार ने अपनी पत्नी अंशु पर उसके उत्तराखंड जल संस्थान से अवकाश प्राप्त पिता के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके पश्चात उसके पिता 77 वर्षीय सरजू सिंह की मौत हो गई थी, मृतक सरजू सिंह उत्तराखंड जल संस्थान के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि उक्त मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद 3 जून को पुलिस ने पुत्र वधू अंशु के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। सरजू के पुत्र अजय ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया था, कि उसके द्वारा उसके पिता की पिटाई की गई ,जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। और उनकी मौत हो गई थी, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था ।जिसमें बुजुर्ग के शरीर में कई जगह चोट के निशान मिले थे ,और उनकी मौत हार्ट अटैक से होना बताया गया था ।जिसके आधार पर मृतक की पुत्रवधू अंशु के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में जांच किए जाने के बाद बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है।