ऋषिकेश,13 जून । हरिद्वार छिद्दरवाला मार्ग पर एक बाइक सवार के सड़क पर रपट जाने के परिणामस्वरूप बाइक सवार की मौत हो गई जबकि उसके पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
रायवाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को
सूचना प्राप्त हुयी कि छिद्दरवाला चैक पोस्ट से पहले एक बाईक का एक्सिडेन्ट हो गया है।
जिसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची, तो वाहन UK17L-6867 बुलेट मे सवार दो व्यक्ति पुष्पेन्द्र पुत्र बाबूराम निवासी केहडा थाना लक्सर हरिद्वार,
अमित पुत्र विजेन्द्र नि0 ढाढेकी अकबरपुर थाना मंगलौर हरिद्वार जिनको घायल अवस्था मे 108 के माध्यम से एम्स ऋषिकेश पंहुचाया गया ,जहाँ डाक्टरों ने पुष्पेन्द्र पुत्र बाबूराम को मृत्य घोषित कर दिया ।
तथा अमित पुत्र विजेंदर की हालत गम्भीर बताई जा रही है। घटना के सम्बन्ध कारणो की जाँच की जा रही है।