

ऋषिकेश, 13 जून। डोईवाला थाने में एक महिला द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि गैर हिंदू व्यक्ति द्वारा अपनी बहन और मां के माध्यम से इस्लाम धर्म के बारे में प्रेरित कर हिन्दू धर्म के प्रति कुरितियो को बताकर इस्लामिक संस्कृति को अपनाने के दबाव बनाने के साथ गलत तरीके से शारिरक छेडछाड व जबरन शाररिक सम्बन्ध बनाने का प्रयास किया।
डोईवाला थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को डोईवाला निवासी एक युवती ने थाना डोईवाला पर दी गई तहरीर में कहा कि अरमान अन्सारी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला की बहन व उसकी मां के द्वारा पीडिताआवेदिका को इस्लाम धर्म के बारे में प्रेरित कर हिन्दू धर्म के प्रति कुरितियो को बताकर इस्लामिक संस्कृति को अपनाने के दबाव बनाने व अरमान द्वारा आवेदिका के साथ गलत तरीके से शारिरक छेडछाड व जबरन शाररिक सम्बन्ध बनाने का प्रयास के साथ गाली ग्लोज मारपीट उसकी फोटो वारयल करने की धमकी दी गई है।
जिसमें पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-190/23, धारा-354(A(1)/452/323/504/506/ भादवि व3/5 उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधि0 2018 बनाम अरमान के विरुद्ध पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है ।