ऋषिकेश,09 जून ।पंडित ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर में ग्रीस्मकालीन निशुल्क योग शिविर 11 जून से प्रारंभ हो रहा है,अ जो कि पूरे माह चलेगा। विदित है कि जून योग माह के रूप में पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है, जिसकी महत्ता 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कारण और भी बढ़ जाती है। योग स्वयं में जीवन की एक परिपूर्ण विद्या है जिससे व्यक्ति न केवल मनोशारीरिक रूप से स्वास्थ्य को प्राप्त करता है अपितु यम नियम के अनुपालन से व्यक्तिगत, सामाजिक जिम्मेदारी के साथ राष्ट्र की जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक होकर समर्पित होता है। परिसर के प्राचार्य प्रो0 एम. एस. रावत ने इस शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में प्रतिभाग करने वाले जिज्ञासुओं को गुगल फ्रेम या योग विभाग में प्रातः 8 से 11 बजे के बीच पंजीकरण कराना होगा ,जो कि पूर्णतया निशुल्क रहेगा। शिविर दो सत्रो में आयोजित किया जायेगा प्रथम सत्र प्रातः 8 से 9 बजे विभिन्न स्कूलो एवं कालेजों के छात्र छात्राओ के लिए होगा जबकि द्वितीय सत्र 9 से 10 बजे अन्यो हेतु आयोजित होगा। विश्व विद्यालय के माननीय कुलपति प्रो एन के जोशी ने शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाये दी है । उन्होने कहा है ऋषिकेश परिसर मे योग विभाग को सेन्टर आफ एक्सिलिरेन्स के रूप में विकसित किया जायेगा। योग विभाग में वर्तमान पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त कोर्सो को भी आने वाले समय मे संचालित किये जायेगे | शिविर का संचालन प्रो० बी के गुप्ता डा जयप्रकाश कंसवाल चंदेश्वरी नेगी वीना रयाल व हिमानी नौटियाल के निर्देशन में निर्धारित समय पर प्रतिदिन आयोजित किये जायेंगे।