ऋषिकेश, 08 जून,। सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता की छत्र छाया में निरंकारी संत समागम का आयोजन आगामी 11जून को राजकिय रेश्मफार्म निकट राजकीय इण्टर कॉलेज रानीपोखरी में किया जायेगा।
यह जानकारी मंसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने देते हुए बताया कि समागम में हरिद्वार, विकासनगर, देहरादून, समस्त गढ़वाल व आसपास के क्षेत्र से लगभग बीस हजार संगतो के पहुंचने का अनुमान है। इस सूचना से समस्त श्रद्धालुओं में हर्षोल्लास का वातावरण है। सभी सत्गुरू के पावन दर्शनो के लिए उत्साहित है। सभी भक्त इस पावन बेला की तैयारियों में पूरी श्रद्धा से समागम की तैयारियों में जुटे हुए है।
मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह का कहना था कि समागम परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन के सहयोग से प्रबंध व्यवस्था को सुचारू रूप दिया जा रहा है। जिससे कि आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
समागम सम्बन्धित विशेष सेवा जैसे लंगर, प्याऊ, पंडाल, ट्रैफिक एवं पार्किंग की व्यवस्था निरंकारी सेवादल के भाई-बहनों द्वारा बहुत ही सुन्दर रूप से की जा रही है।
अनेक सन्त अपनी-अपनी वेशभूषा, भाषाओं को अपनाते हुए सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज द्वारा दिये गए इस ब्रह्मज्ञान पर भक्ति भरे गीतों एवं प्रवचनों से समस्त साध संगत को निहाल करेंगे। इस संत समागम में विशेष रूप से अनेक समाजसेवियों एवं गणमाननीय अतिथियों सहित लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान हैं।