ऋषिकेश ,07 जून ।आगामी दिनों में ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर आयोजित होने वाले जी-20 के दौरान किए जा रहे, निर्माण कार्यों को देखते हुए श्री गंगा सभा ऋषिकेश ने आगामी 12 जून तक त्रिवेणी घाट पर होने वाली नियमित आरती को सांकेतिक रूप से किए जाने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी श्री गंगा सभा ऋषिकेश के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा ने देते हुए बताया कि त्रिवेणी घाट पर चल रहे जी-20 की बैठक को देखते हुए निर्माण कार्यों के दौरान गंगा जी के जलधारा को रोके जाने के चलते गंगा आरती में अवरोध उत्पन्न हो रहा था, जिसे देखते हुए श्री गंगा सभा ने निर्णय लिया है, कि त्रिवेणी घाट पर होने वाली विशाल गंगा आरती को ना करके सांकेतिक रूप से किया जाए।
जिसके कारण यह आरती 12 जून तक सांकेतिक रूप से की जाएगी, राहुल शर्मा का कहना था कि त्रिवेणी घाट पर चल रहे सभी स्थानों पर निर्माण कार्य के दौरान बड़ी संख्या में गंगा आरती में आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। वही निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। जिसे देखते उस निर्णय लिया गया है।