ऋषिकेश, 31 मई ।एम्स के एमपीएच (मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ) के एक छात्र ने अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि रोहिणी दिल्ली निवासी आदित्य उनियाल जो कि ऋषिकेश एम्स में एमपीएच का छात्र है, और वह आवास विकास कॉलोनी में रणसिंह चौधरी के मकान में तीसरी मंजिल पर किराए के मकान में रहता था , जिस का कमरा बुधवार की दोपहर तक जब नहीं खुला, तो उसके मकान मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई ।जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आदित्य उनियाल के कमरे का दरवाजा तोड़कर जब कमरा खोला, तो देखा कि आदित्य अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर लटका हुआ था। जिसे पंखे से उतारकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है खुशीराम पांडे ने बताया कि मृतक के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
जिसके कारण उसकी मौत संदिग्ध बनी है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का पता चलेगा जिसकी जांच की जा रही है। जिसकी सूचना उसके परिजनों को भी दे दी गई है।