ऋषिकेश, 19 मई । पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने आगामी 24 मई से ऋषिकेश में आयोजित होने वाली जी-20 बैठक के दौरान आने वाले मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस द्वारा किए जाने वाले 23 मई को पूर्वाभ्यास के चलते सभी व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।
गुरुवार को थाना लक्ष्मण झूला में आयोजित बैठक के दौरान पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन के घाट पर जी 20 सम्मेलन के चलते आयोजित गंगा आरती में प्रतिभाग करने आ रहे, जहां विदेशी मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था और स्वागत किया जाना अतिथि देवो भव की तरह हमारा कर्तव्य है। जिसके चलते 5 जोन, 12 सेक्टर, इसके अतिरिक्त दो कंपनी ,एक प्लाटून पीएसी एक बम निरोधक दस्ता, तीन टीमें जल पुलिस, 5 एएसपी, 8 सी ओ , 10 एस एच ओ, एसआई 47, 10 महिलाएं उप निरीक्षक 206 कांस्टेबल जिसमें महिलाएं भी शामिल रहेगी। उन्होंने कहा कि आरती के समय कुछ समय के लिए पुलों पर आवाजाही रोकने के साथ पुलों को सभी के लिए खोल दिया जाएगा, यह व्यवस्था की हुई और पौड़ी पुलिस के समन्वय के आधार पर की जाएगी।
जिसे देखते हुए विदेशी मेहमानों को जानकी पुल से परमार्थ निकेतन लाया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसके चलते पुलिस द्वारा 23 मई को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इस दौरान व्यापारियों और यहां आने वाले यात्रियों को कुछ समय के लिए रोका जा सकता है। व्यापारी नेताओं ने अपनी समस्याओं को रखते हुए कहा कि स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में खुलने वाली दुकानों का समय बढ़ाया जाए, इसी के साथ पुलों और नाव के आवागमन को भी सुचारू रूप से चलने दिया जाए, फिर से किसी यात्री और व्यापारियों को किसी प्रकार के समस्या का सामना ना करना पड़े। इसी के साथ जिला पंचायत द्वारा वसूले जा रहे टैक्स को भी कम किए जाने की मांग की गई।
बैठक में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुंसाई ,नारायण सिंह रावत, दिलीप अग्रवाल, मनोज राजपूत संजय अग्रवाल, चंद्र मिश्र शुक्ला, नारायण सिंह राणा, आदेश तोमर, रजनीश शर्मा, मनीष राजपूत, रमन चोपड़ा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदन सिंह, अशोक अग्रवाल, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।