डीएम ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय और आरटीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण -खाली कुर्सी होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का वेतन रोका खाली बेड होने पर किया जवाब तलब -कार चला कर स्वयं पहुंचे डीएम अस्पताल में मचा हड़कंप -आरटीओ ऑफिस में लड़ाई अधिकारियों की क्लास , खाली कुर्सियों पर मिले बाबू

Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to email a link to a friend (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Skype (Opens in new window)

ऋषिकेश,04अक्टूबर।जिलाधिकारी सविन बंसल, ने शुक्रवार को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय व परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान चिकित्सालय में अनियमितता पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कुर्सी पर न होने के कारण उनका वेतन रोक दिया गया है। इस दौरान चिकित्सालय के बेड खाली होने के कारण पूछते हुए अधिकारियों को खूब जमकर लताड़ा।
उल्लेखनीय की जिलाधिकारी किसी बिना सूचना के स्वयं कर चला कर चिकित्सालय पंहुचे। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर
मरीज एवं तीमारदारों की सुध लेने चिकित्सालय लेते हुए लाइन में लगकर ओपीडी की पर्ची बनावाई, जहां जिलाधिकारी ने मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा
और निराश्रित वार्ड में मरीजों को नीचे लिटाए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हए
स्थानीय चिकित्सालय प्रशासन से जवाब तलब किया, इस दौरान डीएम ने सफाई व्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त की, इसके बाद वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कमरे में पहुंचे जहां वह सीट पर नहीं मिले, चिकित्सक की
खाली होने कारण पूछा। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में 5 से 6 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात होने के उपरांत भी वार्ड खाली तथा ऑपरेशन थिएटर में कोई मरीज न होने पर नाराजगी दिखाइए, इसी के साथ चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के उपस्थित न रहने के साथ अव्यवस्थाओं पर वेतन रोकने के निर्देश भी दिए, कुल मिलाकर जिलाधिकारी ने चिकित्सालय ऋषिकेश में अवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त की। किसी के साथ डीएम ने चिकित्सालय में स्टाफ एवं चिकित्सकों के उपस्थिति रजिस्टर अपने कब्जे में लिए जहां उन्होंने आधा घंटा व्यतीत करने के उपरांत लगी चिकित्सकों एवं चिकित्सा स्टाफ की क्लास भी लगाई। डीएम की चिकित्सालय में उपस्थिति की भनक लगता ही खलबली मच गई, जिन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश को अव्यवस्थाओं पर फटकार लगाते हए चिकित्सालय का रिकॉर्ड लेकर तहसील दिवस में तलब किया। जिलाधिकारी ने गढ़वाल का बेस अस्पताल होने के बाद भी चिकत्सालय में वार्ड खाली एवं मरीज का ना होना, तथा चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं पर जताई गहरी नाराजगी, इसके उपरांत जिलाधिकारी पहुंचे संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय ऋषिकेश पहुंचे उन्होंने
लर्निंग लाइसेंस बनाने आए आवेदकों से उनकी टाइमिंग पूछी, और आरटीओ कार्यालय परिसर में अनावश्यक घूम रहे लोगों के बारे में ली जानकारी लेने के साथ ए आर टी ओ कार्यालय के रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया, जहां कार्यालय में
बाबू खाली बैठे थे , फरियादी भीड़ में परेशान दिखाई देने पर डीएम ने उनकी समस्याओं का कारण पूछा। जहां उन्होंने अधिकारियों के भी क्लास लगाई।