ऋषिकेश,26 सितंबर। उत्तराखंड प्रांतीय डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की ऋषिकेश में आयोजित बैठक के दौरान संगठन की मजबूती,डिस्ट्रीब्यूटर्स की समस्याओं के साथ अंर्तराष्ट्रीय कंपनियों के आनलाइन व्यापार के कारण हो रहे व्यापार के प्रभावित होने पर चिंता व्यक्त करते हुए उसका विरोध किए जाने का ऐलान किया गया।
गुरुवार को ऋषिकेश में उत्तराखंड प्रांतीय डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष कोहली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष धैर्य शील पाटिल महाराष्ट्र, मुख्य संरक्षक डा पी एम गणेश राम, तमिलनाडु, प्रशांत शिंदे, अश्वनी कुमार धींगडा पंजाब, उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में भारत में अंर्तराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा फैलाए गए आनलाइन व्यापार के कारण उनका लगातार व्यापार चौपट हो रहा है, अंतरराष्ट्रीय कंपनीयों को टक्कर देने आई पतंजलि कंपनी ने भी स्थानीय व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिससे बचने के लिए हमें एक जुट होकर उत्पादन कंपनीयों के मालिकों से बातचीत कर समस्या का समाधान निकालना होगा, हम लोग अपना पैसा लगाकर काम करते हैं, परन्तु टारगेट कंपनियों का पूरा करते हैं।और मल्टी नेशनल कंपनीयां टारगेट के नाम पर हमें अपना गुलाम बना कर रखते हैं,जिनके उत्पीड़न के कारण ही व्यापारियों के आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुभाष कोहली व अन्य वक्ताओं ने यह भी कहा कि सरकार हमारे टैक्स से चलती है, लेकिन उसके बावजूद हमें सुविधाएं देने की अपेक्षा आईटी का भय दिखाकर उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि व्यापारियों को वीआईपी का दर्जा दिए जाने के साथ पेंशन व्यवस्था भी की जाए।
बैठक में ऋषिकेश के अध्यक्ष रमन नारंग, सागर ग्रोवर,सुनिल गुप्ता, अतुल जैन, मनीष गोगीया, दीपक तायल, श्रवण जैन, चेतन अरोड़ा,लोकेश गोगिया,कमल नारंग,संजय सिंघल ,सुरेश पुरी ,
संजय सिंघल ,संजीव अग्रवाल
अमित गोयल आदि भी उपस्थित थे।