ऋषिकेश,16 सितंबर । जनपद टिहरी में नशे के सौदागरों के साथ साइबर क्राइम को रोकने के लिए टास्क फोर्स को और अधिकार दिए जाने के साथ टपे बाजों को रोकने के साथ होटलों में हो रही घटनाओं परअंकुश लगाए जाने के लिए सत्यापन अभियान चलाया जाएगा।
यह जानकारी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में देते हुए बताया कि उनके द्वारा मुनि की रेती क्षेत्र में एस ओजी के साथ सभी चौकी वह थाने के पुलिस कर्मियों के साथ की गई बैठक के दौरान अपराधों की समीक्षा की गई जिसमें सामने आया कि मुनि की रेती व तपोवन क्षेत्र में साइबर क्राइम के साथ टपे बाजी, नारकोटिक्स के मामले सामने आए हैं, जिन्हें रोके जाने के लिए एस ओ जी को और मजबूत किया जाएगा, अगर इसमें कोई परिवर्तन किए जाने की आवश्यकता होगी तो वह भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा के साथ राफ्टिंग के दौरान मुनि की रेती से तपोवन तक लगने वाले जाम को देखते हुए जो प्रयास किये जाएगे, हालांकि अभी तक के अनुभव को देखते हुए सत्यापन की कार्रवाई को और तेज किया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्र अधिकारी अस्मिता जोशी, थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह भी उपस्थित थे।