ऋषिकेश,13अगस्त । स्वतंत्रता दिवस के चलते भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विधानसभा ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकाली,जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया l
मंगलवार को तिरंगा यात्रा का आरंभ नगर निगम परिसर ऋषिकेश से किया गया, जिसका समापन त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभ पर किया गया । इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उपस्थित रहे ।
इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान जन-जन को राष्ट्रवाद से जोड़ने का अभियान है, देशवासियों के मन में देश प्रेम की भावना जागृत करने का अभियान है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को 15 अगस्त तक हर घर में एक-एक झंडा पहुंचना है और अधिक से अधिक जनसंपर्क स्थापित करने का प्रयास करना हैl
इस अवसर पर उपस्थित कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की तिरंगा यात्रा हमारे वीर सेनानियों को समर्पित है जो देश सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं l यह अभियान प्रत्येक व्यक्ति के अंदर देश भक्ति की भावना, जोश एवं उत्साह को बढ़ाने का काम करेगा। ने कहा कि मोदी द्वारा चलाया गया हर घर तिरंगा अभियान किसी पार्टी विशेष का नहीं बल्कि जन-जन का अभियान है ,प्रत्येक व्यक्ति को इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और अधिक से अधिक झंडा भेंट करते हुए जनसंपर्क स्थापित करना चाहिए । इस मौके पर हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया l
तिरंगा यात्रा मे जिला महामंत्री दीपक धमीजा, राजेंद्र तड़ीयाल , निवर्तमान मेयर अनीता ममगई, हर घर तिरंगा अभियान के संयोजक देवेंद्र नेगी ,सह संयोजक मनोज ध्यानी एवं राजकुमार राज, दिनेश सती, पंकज शर्मा, प्रतीक कालिया, गणेश रावत ,जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष जवाहर सिंह, विशु पाल, अंकुश चौधरी,राहुल अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, दिनेश पयाल, अभिषेक पाल, शिवानी भट्ट, सुरेंद्र सुमन, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित बिज़लवान, बृजेश शर्मा, शिव कुमार गौतम, तनु तेवतिया विकास तेवतिया, विपिन पंत, बिजेंदर मोगा, माधवी गुप्ता, समा पवार, सोनी रावत, निर्मला उनियाल,पुनीता भंडारी, सुधा असवाल, ममता नोटियाल हेमलताचौहान , आदि कार्य कर्ता उपस्थित थे ।