ऋषिकेश,13 अगस्त ।देश भर में बांग्लादेश में महिला डॉक्टर के साथ किए गए बलात्कार के बाद हत्या को लेकर देशभर के डॉक्टरों में उत्पन्न रोष के चलते सीबीआई की मांग को लेकर तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भी ऑल इंडिया मेडिकल साइंस एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों ने अपना विरोध करते हुए एम्स से त्रिवेणी घाट तक प्रदर्शन किया।
मंगलवार को आयोजित कोलकाता में महिला डॉक्टर के बलात्कार के बाद हत्या के ममले को लेकर डॉक्टरों में रोष देखने को मिल रहा है. इस मामले में न्याय की मांग को लेकर देशभर में डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसका सीधा असर ऋषिकेश एम्स की स्वास्थ्य सेवाओं पर भी देखा जा रहा है , रेजिडेंट डॉक्टर ने इस घटना के विरोध में सड़क पर शांति मार्च निकालकर न्याय की माग की ।कोलकाता में
हुई रेजिडेंट डॉक्टर की हत्या के विरोध में देशव्यापी हड़ताल का असर अब उत्तराखंड में भी देखा जा रहा है, ऋषिकेश एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर इस घटना के विरोध में है, जिसका असर अब ओपीडी पर भी पड़ने लगा है, पुराने मरीजों को पर देखा गया नए मरीजों को इलाज के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,डॉक्टर ने इस घटना के विरोध ने ऋषिकेश एम्स से त्रिवेणी घाट तक सड़क पर उतर कर मार्च किया, जिसमें बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर ने प्रतिभाग किया।