ऋषिकेश,05अगस्त। रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास ने सावन के दौरान मनाये जाने वाले तीज पर्व के चलते तीज, फ्रेंडशिप डे एवं शिवरात्रि उत्सव धूमधाम के साथ मनाया ।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी दिवास की सद्स्यों को गुलाब का फूल एवं फ्रेंडशिप बैंड दे कर की गयी। इस दौरान तीज क्वीन का खिताब सुमन गुप्ता ने जीता।
कार्यक्रम में चार्टर प्रेसिडेंट यामिनी कौशल ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि सावन के दौरान मनाए जाने वाला तीज पर भगवान शंकर व पार्वती की कथा से जुड़ा पर्व है जिसे सुहागिन महिलाएं धूमधाम से मनाती है। इस दौरान महिलाओं द्वारा आने को कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जो की हरियाली पर्व से भी जुड़ा है।
कार्यक्रम में दिवास ने तरह तरह के गेम खेले एवं स्वादिष्ट व्यंजन का भी लुत्फ़ उठाया।
रोटरी दिवास ने इस कार्यक्रम में कई मेहमानों को आमंत्रित किया था और उन्हे रोटरी में शामिल होने के लिए भी प्रेरित किया, ताकि ज्यादा से ज्यादा मेंबर्स क्लब में जॉइन हों सकें और सामाजिक कार्य कर सके।
इस कार्यक्रम में चार्टर प्रेसिडेंट यामिनी कौशल, पूर्व अध्यक्षा रेखा गर्ग, अध्यक्षा तनु जैन, सचिव डॉ शुभांगी रैना, कोषाध्यक्ष पूनम वर्मा, भावना कौशल, शिल्पी अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, माधवी गुप्ता, रेनु गुप्ता, ऋतु असूजा, डॉ ऋतु प्रसाद, अनुप्रिया तायल, ऋतु अग्रवाल, डॉ मधु , राखी आदि उपस्थित रहे।