ऋषिकेश,01अगस्त।पहाड़ों में लगातार भारी बारिश होने के कारण वर्तमान समय में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून ने समस्त थाना प्रभारी एवं ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारी गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
जिसके संबंध में पुलिस देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा भी ड्यूटी को चेक कर गंगा किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश एवं सुझाव दिए गये हैं।
जिसके संबंध में आपदा नियंत्रण कंट्रोल द्वारा कल रात्रि में भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी, जिसपर उच्च अधिकारी गणों द्वारा गंगा किनारे लोगों को सतर्क करने के संबंध में आदेशित किया गया था।
पहाड़ों पर लगातार भारी वर्षा के चलते गुरुवार को त्रिवेणी घाट पर गंगा का जलस्तर बहुत अधिक बढ़ गया है, जो की खतरे के निशान के आसपास है।
जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा गंगा किनारे रहने वाले लोगों, घाटो, व गंगा किनारे नहाने वालों को सतर्क करने हेतु मुनादी करने हेतु आदेशित किया गया।
जिस पर चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट ने जल पुलिस की टीम के साथ चंद्धेश्वर नगर, मायाकुंड एवं त्रिवेणी घाट गंगा किनारे पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जल स्तर के बढ़ने के संबंध में बताकर जागरूक किया जा रहा है। गंगा में नहाने वाले लोगों को भी उक्त विषय में बताया गया। जल पुलिस के जवानों ओर गोताखोरो को भी घाटो पर तैनात कर दिया गया है, कि वह भी समय-समय पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार बताते रहें एवं गंगा के किनारे नहाने वाले लोगों को भी सतर्क कर रहे हैं।
त्रिवेणी घाट गंगा जलस्तर
गुरुवार की सुबह
08:00 AM —339.70मीटर
चेतावनी —– 339.50 मीटर
खतरा ——- 340.50 मीटर
🚫चेतावनी स्तर पार बताया गया है ।