Lऋषिकेश ,17जुलाई। जातीराम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश में अभिभावक समेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भैया,बहिनों के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई।
जिसमें शिक्षण,गृह कार्य,भोजन, नई तकनीकी, मोबाइल का प्रयोग,अनुशासन,उपस्थिति,वेश, पाठ्य सामग्री आदि मुख्य बिंदु रहे।
बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से की गई। अभिभावकों ने कहा कि शिक्षण के साथ-साथ संस्कारों का भी महत्व है , अभिभावकों ने विद्यालय के हित में अनेक सुझाव दिए गए। सर्वप्रथम विद्यालय के आचार्य भाग सिंह ने गृह कार्य, विज्ञान प्रयोगशाला के विषय में बताया। उसके पश्चात दिगंबर सिंह गोसाई ने अभिभावकों को किस प्रकार से अंग्रेजी स्पोकन आवश्यक है यह बताया। इसके प्रसाद अपर्णा ने टेक्नोलॉजी ,पाठ्य सामग्री के विषय में अपने विचार रखें। तथा विद्यालय के कार्यालय प्रमुख संतोष डबराल ने भी अपने विचार कार्यालय संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में भास्कर बिजलवान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में विभाग बौद्धिक प्रमुख उपस्थित रहे। उन्होंने कहा विद्या मंदिर शिशु मंदिर संस्कारवान शिक्षा देने के लिए सर्वोत्तम विद्यालय हैं। तथा उन्होंने अनेक महापुरुषों के बारे में बताते हुए सभी अभिभावकों को प्रेरित भी किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल ने कहा कि विद्यालय व अभिभावकों के बीच समन्वय बना रहे तभी बच्चों का सर्वांगीण विकास होना निश्चित है।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के कोषाध्यक्ष नवल किशोर कपूर ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए माता-पिता व शिक्षकों की बराबर की भूमिका होनी चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन संजू शर्मा ने किया। कार्यक्रम में डॉ दीपक तायल व्यवस्थापक, सहित अभिभावक, आचार्य परिवार आदि उपस्थित रहे।