ऋषिकेश 21 जून। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग नगरी ऋषिकेश में भी विभिन्न स्थानो पर सरकारी व गैर सरकारी धार्मिक सामाजिक के साथ सभी शिक्षण संस्थाओं में योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिसमें मुख्य रूप से ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में वैदिक ब्राह्मण महासभा की ओर से आयोजित योग कार्यक्रम में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत साहित निवर्तमान महापौर अनीता ममगाई, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने व बापू ग्राम में क्षेत्रीयविधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिभाग किया।
तो वही दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बापू ग्राम में आयोजित योग कार्यक्रम में योग अभ्यास किया।
त्रिवेणी घाट ऋषिकेश के आयोजित कार्यक्रम में मौके पर हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
ने क्षेत्रवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पटल पर योग को नई पहचान दिलाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की दुनिया भर में मान्यता दिलवाले के लिए प्रयास किए गए जिनके प्रयास के कारण आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विश्व भर में करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनता जा रहा है। जिसके लिए पूरे विश्व को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताना चाहिए। इसी वजह से योग आज दुनिया के करोड़ों लोगों की दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया है जो विश्व को भारतीय संस्कृति के साथ और अधिक प्रगाढ़ता से जोड़ने का काम कर रहा है।
वही बापू ग्राम में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भारत की प्राचीनतम और समृद्ध परम्परा की एक पहचान है। पूरी मनुष्यता को हमारे ऋषि-मुनियों की यह महत्वपूर्ण देन है। योग साधना के द्वारा हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं।
उन्होंने कहा कि शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। योग से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। योग का अभ्यास शरीर, श्वास और मन को जोड़ता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण आज योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलना देशवासियों के लिये गर्व की बात है। प्रधानमंत्री जी के सार्थक प्रयासों से आज योग जन जन तक पहुंचा है। प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे ऐतिहासिक कार्यकाल में इस वर्ष 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून 2024 को ”स्वयं एवं समाज के लिए योग” सूत्र के साथ किया जा रहा है।
उन्होंने ने कहा कि हमारी गौरवशाली सनातन संस्कृति का मूल आधार ’’वसुधैव कुटुम्बकम’’ है। अनेकों वैश्विक चुनौतियों और षड्यंत्रों का सामना करने के बावजूद भारत ने कभी भी मानवीय मूल्यों से हटकर आचरण नहीं किया और हमारी इस लोक कल्याणकारी अवधारणा का आधार हमारी संस्कृति है, जिसके मुख्य स्तंभों में एक योग भी है।
इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एस डी आर एफ टीम ढाल वाला द्वारा भी आज सुबह योगाभ्यास किया गया, जिसमे एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान और उनकी टीम द्वारा कई योगासन करके एक स्वस्थ जीवन जीने का संकल्प लिया। इसी के साथ ऋषिकेश स्थित श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, सरस्वती शिशुमंदिर जाती राम , दाल वाला स्थित बढेरा सरस्वती शिशुमंदिर के अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा त्रिवेणीघाट स्थित आरती स्थल पर योग का प्रदर्शन किया गया।