ऋषिकेश,03मई (विक्रम सिंह)। एस डी आर एफ की टीम ने पशुलोक बैराज में किए जा रहे सर्चिंग अभियान के दौरान बैराज जलाशय से एक पुरुष का शव, बरामद किया है।
यह जानकारी शुक्रवार को एसडी आर एफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने देते हुए बताया कि उनकी टीम द्वारा बैराज जलाशय में रुटिन वर्किंग के चलते सर्चिंगअभियान चलाया जा रहा था कि एक शव टीम को दिखाई दिया ,जो कि दस दिन पुराना था,जिसे बाहर निकलकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया, जिसकी शिनख्त्त के लिए सभी नजदीक थानों वा पूर्व में डूबे व्यक्तियों के परिजनों को सूचित किया गया , तो पता चला कि
शव कुछ दिन पूर्व मस्त राम घाट में डूबे साहिल गुप्ता का है, जिसकी परिजनों ने पहचान कर ली है। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । जोकि मामले की जांच कर रही है।