ऋषिकेश ,22 अप्रैल।
क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने रामानंद आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर महंत अभिराम दास महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान महामंडलेश्वर महंत अभिराम दास महाराज ने मंत्री अग्रवाल को लोकसभा चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी।
मायाकुंड स्थित आश्रम में हुई मुलाकात के दौरान मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत होगी। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः तीसरी बार पीएम बनाने का फैसला लिया है, जिसके फलस्वरुप जनता ने भाजपा के पक्ष में अपना मत दिया है।
इन मौके पर महंत अभिराम दास महाराज ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए राज्य में शांतिपूर्वक हुए लोकसभा चुनाव के लिए डॉ अग्रवाल को बधाई दी। इस दौरान विकास कार्यों को लेकर भी विस्तार से वार्ता हुई।
इस मौके पर पुजारी वृंदावन दास , राम कृपाल गौतम, वन निगम के सदस्य देवदत्त शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, पूर्व पालिका अध्यक्ष शंभू पासवान, जिला उपाध्यक्ष भाजपा दिनेश सती, निवर्तमान पार्षद विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, जितेंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।