प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश से राज्य की पांचो सीटें जिताने का राज्य की जनता से लिया वायदा
-देश में कमजोर और अस्थिर सरकार के दौरान दुश्मनों ने फायदा उठाया , लेकिन अब मजबूत सरकार के कारण आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है -नरेंद्र मोदी
-ऋषिकेश की राफ्टिंग और कैंपिंग युवाओं को अपनी और आकर्षित करती रही है
ऋषिकेश ,10 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलों को विकसित कर वहां रोपवे और रास्तों को सुगम बनाकर यात्रा को आसान किये जाने का आश्वासन देते हुए
उत्तराखंड लोकसभा की 5 सीटों को भाजपा के पक्ष में देने का राज्य की जनता से वायदा लिया।
यह वायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता से बृहस्पतिवार को तीर्थ नगरी ऋषिकेश में आयोजित भारतीय जनता पार्टी द्वारा 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा 2024 के चुनाव के मध्य नजर बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ से लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की सभी पांचो लोकसभाओं सीटों पर जनता से आशीर्वाद बनाए रखने के लिए आह्वान भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार का काम देखा है आज देश में ऐसी सरकार है जिसने बीते 10 वर्ष में भारत को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत कर दिया है । जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है तब तक दुश्मनों ने फायदा उठा
या है जब भारत में कमजोर और अस्थाई सरकार थी तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है आज भारत में मजबूत सरकार है इसलिए भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है यह भाजपा की ही सरकार थी जिसने सामान्य वर्ग।
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि 19 अप्रैल को उत्तराखंड वासी सभी लोग अपने घर-से निकल कर अधिक से अधिक मतदान कर उत्तराखंड लोकसभा की 5 सीटों को भाजपा के पक्ष में देने का वायदा लिया। उन्होंने हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी लोकसभा से प्रत्याशी अनिल बलूनी व टिहरी लोकसभा से रानी लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान देकर अधिक से अधिक रिकॉर्ड वोटो से जीतने के लिए कहा।