ऋषिकेश ,29 मार्च ।उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल संघर्ष समिति ने पंजाब सिंध क्षेत्र तथा व्यापारियों की बीच चल रहे किराया संबंधी विवाद को लेकर एक ज्ञापन पंजाब सिंध क्षेत्र ट्रस्ट को शीघ्र समस्या निस्तारण हेतु दिया गया । शुक्रवार को संस्था के प्रबंधक को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि पिछले 3 महीने से जिस तरह से विवाद को लंबित किया जा रहा है ,अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगले तीन से चार दिन के अंदर इस संबंध में बैठक सुनिश्चित करें ,तथा व्यापारी हितों का ध्यान रखते हुए शीघ्र उचित निर्णय ले अन्यथा व्यापारी समाज अपने इस आक्रोश को बहुत ज्यादा दिन तक रोक नहीं पाएगा ।जिसके परिणाम स्वरुप लोकतांत्रिक तथा शांतिपूर्ण तरीके से ट्रस्ट के विरोध में धरना प्रदर्शन एवं सभी संभव लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ,जिला महामंत्री दीपक कुमार तायल, नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ,वरिष्ठ व्यापारी नेता राजकुमार अग्रवाल, संजय शास्त्री, राकेश अग्रवाल, अंशुल अरोड़ा ,भारत भूषण कुंदनानी, जितेंद्र आनंद ,विवेक गोस्वामी, सुनील कुमार उपस्थित रहे।