ऋषिकेश, 27 मार्च टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा झारखंड के स्टेडियम जमशेदपुर में आयोजित
राज्य स्तरीय छठी पैरा बैडमिंटन चैम्पयनशिप 2023 – 2024 में तीर्थ नगरी ऋषिकेश की नीरजा गोयल ने टाटा स्टील फाउंडेशन पर आयोजित छठी राज्य स्तरीय पैरा बैडमिंटन चैम्पयनशिप 2023 – 2024 में जीता ब्रॉन्ज़ जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। बताया गया कि टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा छठी राज्य स्तरीय पैरा बैडमिंटन चैम्पयनशिप 2023 – 2024 का आयोजन मार्च 19 मार्च से23 मार्च तक मोहन स्टेडियम,जमशेदपुर, झारखण्ड मे किया गया | जिसमें उत्तराखंड के ऋषिकेश से एकमात्र नीरजा गोयल ने बैडमिंटन में पार्टिसिपेट किया था जिनकी मेहनत ने उन्हें ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल करने में सफलता हासिल की, जिन्होंने ऋषिकेश का नाम पैरा बैडमिंटन में ब्रांच हासिल कर पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया, उसके बाद नगर की तमाम संस्थाओं ने उनका भव्य स्वागत भी किया।