ऋषिकेश, 13 मार्च । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर में एक दुकानदार द्वारा पत्नी के विछोह के चलते पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है।
ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उत्तम रमोला ने बताया कि इंदिरा नगर से सूचना प्राप्त हुई थी, कि एक व्यक्ति ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को पंखे से उतारा मृतक व्यक्ति का नाम विक्की उम्र 42 वर्ष पुत्र मोहनलाल बताया गया है, इसके संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी काफी दिन पहले पारिवारिक झगड़े के कारण अपने घर चली गई थी।
जो कि काफी मनाने के बाद भी घर वापस नहीं आई है। जिसके विछोह में उसने पंखे से लटक कर आत्महत्या की है मृतक हाट में दुकान लगाता था और मंगलवार को भी वह हाट लगाकर घर लौटा था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तथा मामले की जांच में जुटी है।