
ऋषिकेश ,16 फरवरी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत एक स्विफ्ट वाहन के गट्टू घाट के पास स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण गहरी खाई में गिर जाने के परिणाम स्वरूप चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी सूचना पर पहुंची, पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को उपचार हेतु एम्स भेजा है।
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 11.51 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पौड़ी द्वारा बताया गया कि गट्टू घाट के पास एक चार पहिया गाड़ी नीचे गिर गई है। जिसमें तीन-चार लोग सवार हैं तथा गंभीर रूप से घायल है, सूचना पर थाना लक्ष्मण झूला से वरिष्ठ वरिष्ठ उपरीक्षक अनिल चौहान के नेतृत्व में पुलिस की आपदा टीम को रवाना किया गया मौके पर पहुंचने पर गट्टू घाट से 10 मीटर पहले नीलकंड रोड पर सड़क से करीब 30 मीटर नीचे स्विफ्ट कार जिसका नंबर RJ14CZ 5507 गिरी थी, जिसमें सवार चार लोगों मोहित पुत्र महेंद्र सिंह निवासA-49 राज बाग कॉलोनी दिल्ली उम्र 25 वर्ष जो गाड़ी चला रहा था। जिसको हल्की-फुल्की चोटे हैं। प्रशांत पांडे पुत्र गोपाल पांडे निवास C12A महेश नगर जयपुर उम्र 34 वर्ष जिसकी चेस्ट तथा कमर में गुम चोट है, अंजली पांडे पुत्री गोपाल पांडे निवासी C 12 A महेश नगर जयपुर उम्र 25 वर्ष चेस्ट मे गुम चोट है। उर्मिला पांडे पत्नी गोपाल पांडे C12 A महेश नगर जयपुर उम्र करीब 55 वर्ष हल्की-फुल्की चोटे हैं, को गाड़ी से बाहर निकाल कर घायलों को 108 एंबुलेंस से उपचार हेतु एम्स अस्पताल भिजवाया गया है ।
सभी का एम्स अस्पताल ऋषिकेश में उपचार करवाया जा रहा है, परिजनों को सूचना दी जा चुकी है जानकारी करने पर चालक मोहित ने बताया कि अचानक मोड पर गाड़ी का स्टेरिंग न कटने के कारण सड़क से नीचे गिर गई थी ।