ऋषिकेश, 05 फरवरी ।थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत पशुलोक बैराज से एक पुरुष का शव बरामद कर एस डी आर एफ टीम ने शव को बैराज से निकाल कर लक्षमण झूला पुलिस को किया सुपर्द कर दिया है।
सोमवार को एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि सोमवार की दोपहर में सूचना प्राप्त हुई कि बैराज जलाशय में शव तैर रहा है जिसकी सूचना पर पहुंची, एसडीआरएफ की टीम ने शव को बैराज से निकाल कर लक्षमण झूला पुलिस को सुपर्द किया।
शव 40 से 45 की उम्र का है जोकि 10 से 15 दिन पुराना प्रतीत होरहा है, जिसकी शिनाख्त के लिए नजदीकी सभी थानों को सूचित कर दिया गया है