ऋषिकेश ,09 जनवरी । ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिक बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षा के लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बताया कि 8 जनवरी को पीड़िता की मां ने कोतवाली ऋषिकेश में दी गई एक लिखित तहरीर में कहा गया कि उनकी नाबालिक पुत्री के साथ उनके पड़ोस में रहने वाले दिनेश के द्वारा अश्लील व गंदी हरकत की गई। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई|
मामले की गंभीरता की दृष्टिगत ऋषिकेश ने तत्काल एक टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पश्चात। मंगलवार को घटना से संबंधित अभियुक्त को वीरपुर खुर्द विस्थापित ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त का नाम। दिनेश सिंह बिष्ट पुत्र स्वर्गीय रतन सिंह बिष्ट निवासी गली नंबर 01 वीरपुर खुर्द विस्थापित ऋषिकेश
स्थाई पता ग्राम भंसारी पोस्ट व थाना गुप्तकाशी रूद्रप्रयाग बताया गया है।