ऋषिकेश,10 दिसम्बर ।
पौडी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गढ़वाल स्वेता चौबे ने थाना लक्ष्मण झूला में पुलिस कर्मचारियों को आराम दायक सुविधा उपलब्ध करवाए जाने की दृष्टि के चलते स्मार्ट बैंरिकों का फीता काटकर उद्घाटन किया ।
रविवार को थाना लक्ष्मण झूला में बनी बैरिकों में पुलिसकर्मचारियों को आरामदायक सुविधा उपलब्ध करवाए जाने के लिए बैरिकों को अपग्रेड करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पुलिस कर्मचारियों द्वारा 24 घंटे ड्यूटी किए जाने के बाद उन्हें आराम की सुविधा उपलब्ध करवाए जाने के चलते पूरे पौड़ी जिले में सभी थानों में बनी, कर्मचारियों के लिए हुए बनी बैरिकों में अभी तक उस प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, जिस प्रकार की कर्मचारियों को मिलनी चाहिए थी ।जिसे देखते हुए सभी बैरिकों को अपग्रेड किया जा रहा है, जिसमें मोबाइल चार्ज से लेकर चारपाई की जगह आधुनिक बेड की जगह गद्दे लगाए जा रहे हैं। जिससे 24 घंटे ड्यूटी कर बैरिकों में आराम करने वाले कर्मचारी आराम से चैन की नींद ले सकेंगे, इस प्रकार की सुविधा जनपद के सभी थानों में की जा रही है। बैरिकों के उद्घाटन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम दत्त नौटियाल, थाना प्रभारी रवि सैनी, श्रीनगर थाना प्रभारी विनोद गोसाई, कोटद्वार के मणि भूषण श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।