ऋषिकेश, 29 अप्रैल । आगामी 4 मई को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स) मे आयोजित होने वाली वाई-20 की बैठक को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई है, जिसके चलते देहरादून की जिलाधिकारी के साथ शुक्रवार की देर रात को तमाम अधिकारी ऋषिकेश पहुंचे।
और उन्होंने बैठक में प्रतिभाग करने वाले मेहमानों को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट और परमार्थ निकेतन की आरती दिखाए जाने के लिए घाटों का सुरक्षा की दृष्टि से मौका मुआयना करते हुए अपनी तैयारीयां जोर शोर से प्रारंभ कर दी है ।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि एम्स ऋषिकेश को इस आयोजन का नोडल बनाया गया है। इस दौरान चार मई कि सुबह एम्स के सभागार में देश दुनिया से आने वाले लगभग ढाई सौ से अधिक डेलीगेट्सौ की बैठक भी होगी, जिसमें रेलीवेंस ऑफ स्प्रिचुअल हेल्थ यूथ के अवसर पर छात्रों के बीच डिबेट आधुनिक दवाइयों और प्राचीन दवाईयो पर चर्चा भी की जाएगी ,जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जूना अखाड़े के आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरी परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती, प्रोफ़ेसर के के तलवार, प्रोफेसर बीएन गंगाधर, प्रोफेसर एम्स की मीनू सिंह ,स्वामी दयाधीया पाण्या, मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगे, डेलीगेट्स के लिए ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन और त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है।
जिसकी तैयारी को लेकर जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, डीआइजी दलीप सिंह कुंवर, अपर निदेशक शहरी विकास नवनीत पांडे सहित अन्य अधिकारियों ने आरती स्थल का निरीक्षण किया।
जी-20 के तहत युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से वाई-20 थीम पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। हेल्थ वैलनेस एंड स्पोर्ट्स एजेंडा फार यूथ मुख्य विषय पर यह सम्मेलन चार और पांच मई को ऋषिकेश में प्रस्तावित है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि इस सम्मेलन में देश और दुनिया के करीब 250 से अधिक डेलिगेट्स शामिल हो रहे हैं। जिनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के वक्ता भी शामिल है। विभिन्न देशों से यहां आने वाले मेहमान यहां चार मई की शाम गंगा आरती में भी शामिल होंगे। व्यवस्था के तहत मेहमानों को ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में ठहराया जाएगा। सुविधा के अनुसार ही गंगा आरती के अलग-अलग कार्यक्रम होंगे।
जिलाधिकारी देहरादून सोनिका डीआइजी व एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर सहित अन्य अधिकारियों के साथ परमार्थ निकेतन पहुंची। वहां उन्होंने आरती स्थल सहित यहां आने वाले सभी मार्गों का निरीक्षण किया। इसके बाद सभी अधिकारी रात में ही त्रिवेणी घाट पहुंचे यहां होने वाली नियमित गंगा आरती स्थल का इन अधिकारियों ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों की टीम इसके बाद त्रिवेणी घाट को आने वाले केवलानंद मार्ग और मायाकुंड मार्ग का निरीक्षण करने भी गई।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. एसके बरनवाल, विशेष प्रमुख सचिव आरके सुधांशु विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण अभिनव कुमार, दीपेंद्र चौधरी , डॉ पंकज कुमार पांडे ,उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरव असवाल, नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, तहसीलदार डा. अमृता शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक संदीप नेगी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय, सतीश जोशी सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।