ऋषिकेश, 28 अप्रैल।क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने टिहरी व उत्तरकाशी दौरे से पूर्व राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री डॉ अग्रवाल ने मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना और चिकित्सकों को गंभीर रोगियों को प्राथमिकता के आधार पर देखने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को मंत्री डॉ अग्रवाल ने अस्पताल में उपचार को पहुंचे मरीजों से वार्ता की। उन्होंने मरीजों से अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी हासिल की।
इस दौरान डॉ अग्रवाल ने अस्पताल में चिकित्सको के कक्ष में जाकर भी निरीक्षण किया। यहाँ गभीर मरीजों से वार्ता के दौरान चिकित्सको को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर पहले देखा जाए।
इस दौरान सीएमएस डॉ पीके चंदोला, डॉ यू सी खरोला आदि उपस्थित रहे।