ऋषिकेश ,01 दिसम्बर ।उत्तराखंड के सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों का आज कार्यकाल पूरा होने के बाद निगम पालिका और पंचायतों में जन प्रतिनिधियों के के कार्यालय में समस्याओं के समाधान के लिए सजने वाले प्रतिदिन दरबार के न लगने से जनप्रतिनिधियों के कार्यालय सुनसान पड़े रहे। कल से नए गठन तक संभालेंगे जिलाधिकारी कार्यभार ।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के सभी नगर निगमों, नगर पालिका ऑन और नगर पंचायत का 5 वर्ष का कार्यकाल आज पूरा हो गया है प्रमुख सचिव शहरी विकास आरके सुधांशु के अनुसार 2 दिसंबर से सभी निगमन नगर पालिका नगर पंचायत में प्रसाद को की नियुक्ति कर दी जाएगी प्रशासक के तौर पर सभी स्थानों पर जिलाधिकारी को तैयार किया जाएगा जिसकी अधिसूचना जारी की जा चुकी है। गढ़वाल के मुख्य द्वार पर स्थित ऋषिकेश और उससे लगे टिहरी जनपद के अंतर्गत आने वाली मुनि की रेती नगरपालिका पौड़ी जनपद में जोंक नगर पंचायत आते हैं।
ऋषिकेश नगर निगम को नगरपालिका सेऔर मुनि की रेती नगर पालिका को नगर पंचायत से वर्ष 2019 में उच्चीकृत किया गया था। जिसका कार्यकाल आज समाप्त हो गया है। जहां अब चुनाव होने हैं परन्तु पूरे प्रदेश में परिसीमन ना होने के चलते फिलहाल शासन स्तर पर पूरे प्रदेश में जिलाधिकारी को निगम नगर पालिकाओं व पंचायत का कार्यभार सोंपे जाने का निर्णय लिया गया है।